मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस अब पुलिसिंग को हाईटेक कर रही है। पुलिस के साथ-साथ आम लोगों को भी बेहतर सुविधा मिल सके। थानों के चक्कर लगाने का झंझट खत्म हो। इसको लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने मोतिहारी पुलिस का नया वेबसाइट और मोबाइल एप को लांच किया। इस वेबसाइट में थानों की पूरी जानकारी, क्रिमिनल की एक्टिविटी, क्रिमिनल का पूरा डाटा संबंधित जानकारी, एफआर दर्ज करने की तरीके के साथ-साथ पुलिस संबंधी सभी जानकारी वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से मिल सकेगी।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने वेबसाइट का लोकार्पण करते हुए कहा कि मोतिहारी पुलिस का अपना वेबसाइट लांच किया गया है। जिसमें आम लोगों की सुविधा का बेहतर तरीके से ख्याल रखा गया है। आम लोगों को किस तरह की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर इस वेबसाइट में पूरी जानकारी रखी गई है। कोई भी व्यक्ति एक क्लिक करते ही अपनी जानकारी हासिल कर सकेगा और थानों के चक्कर लगाने से बच सकेगा। इस वेबसाइट में पुलिसकर्मी की जानकारी अपराधियों की जानकारी और केस की प्रगति रिपोर्ट सहित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
यह भी पढ़े : ऑपरेशन मुस्कान : New Year में SP ने 117 लोगों के चेहरे पर लौटायी खुशी
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट