पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण जिले के दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। तीनों मृतिका सगी बहनें है जो अपनी मां के साथ नानी के घर आए थे। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले रामबाबू साह की पत्नी ममता अपने तीनों बच्चों को लेकर अपने मायके आई थी। East Champaran East Champaran East Champaran East Champaran
ग्रामीणों के अनुसार खाना बनाने के दौरान चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग बेकाबू हो गई। आगलगी में घर में मौजूद तीनों बच्चियां फंस गई। घटना में आधा दर्जन से ज्यादा मवेशी भी जलकर मर गए है। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें – Begusarai में घर से बुला कर ले गये दोस्त और कर दी हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृत बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और उचित सहायता देने की मांग की है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है। हृदय विदारक घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने घटना का जायजा लिया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Aurangabad में जम कर बरसे कांग्रेसी नेता, कहा ‘सरकार करे या न करे लेकिन…’
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट