होमगार्ड अभ्यर्थियों ने समाहरणालय भवन के समक्ष दिया एक दिवसीय धरना

हजारीबागः होमगार्ड अभ्यर्थियों ने आज हजारीबाग समाहरणालय भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया तथा अपनी कुछ मांगे हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय के समक्ष रखा। इस धरना-प्रदर्शन में काफी संख्या में महिला पुरुष होमगार्ड अभ्यर्थी शामिल हुए।

धरने पर बैठे होमगार्ड के जवानों ने बताया कि होमगार्ड की बहाली 2019 में आई थी तथा हजारीबाग को छोड़कर झारखंड के अधिकतर जिलों में इस नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है परंतु हजारीबाग में आज तक यह बहाली पेंडिंग में है।

4 साल बाद भी अब तक नहीं हुई है नियुक्ति

अभ्यर्थियों ने बताया कि पिछले साल भी वो यही समाहरणालय गेट पर आमरण अनशन पर बैठे थे तब बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने यह कर कर अनशन तुड़वाया था कि कुछ दिनों में आपलोगों की सारी मांगों को मानते हुए नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

ये भी पढ़ें- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ने कैश कांड के बाद कह दी बड़ी बात…

उस बात को 4 साल बीत जाने के बाद भी हजारीबाग होमगार्ड अभ्यर्थियों की नियुक्ति पूरी नहीं हो पाई है। अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि अगर अब भी उनकी नहीं सुनी गई तो वह विधानसभा के समक्ष राजधानी रांची में आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

Share with family and friends: