रिपोर्टः मनोरंजन पाठक/ न्यूज 22स्कोप
छपरा: जिले में होमगार्ड पिटाई का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. आज होमगार्ड के जवानों के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया. लगभग एक महीने पूर्व ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान अशोक कुमार साह की छपरा के डीडीसी के द्वारा पिटाई का मामला सामने आया था. जिसको लेकर होमगार्ड के जवानों ने बड़ी पदाधिकारियों को आवेदन देकर डीडीसी पर कार्रवाई करने का निवेदन किया था. लेकिन अब तक डीडीसी प्रियंका रानी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके चलते होमगार्ड के जवानों में काफी आक्रोश है. होमगार्ड के जवानों ने धरना प्रदर्शन कर डीडीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस मामले पर जल्द से जल्द करवाई की मांग की.