प्रयागराज : महाकुंभ में गृह मंत्री अमित शाह ने CM Yogi और बाबा रामदेव संग लगाई संगम में डुबकी। महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस़्या से पहले सोमवार को आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सपरिवार गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगमस्थल त्रिवेणी में CM Yogi और बाबा रामदेव संग समेत अन्य साधु-संतों संग पावन डुबकी लगाई।
इस पल को क्लिक करने के लिए भारी संख्या में मीडिया का हुजूम भी श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के अलावा मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों के ठेलमठेल के बीच पूरे समय डटा रहा। आज महाकुंभ 2025 का हिस्सा बने गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में पावन डुबकी लगाने के बाद परिवार संग गंगा आरती की।
बड़े हनुमानजी मंदिर न जाकर सीधे अक्षयवट पहुंचे गृह मंत्री…
पूर्व से तय कार्यक्रम में अंतिम समय में आंशिक फेरबदल होने से सुरक्षा को लेकर तनिक आपाधापी की स्थिति बनी। केंद्रीय गृह मंत्री के बड़े हनुमान जी (लेटे हुए हनुमान जी) के मंदिर जाना था लेकिन अंतिम में यह कार्यक्रम बदल दिया गया और वीवीआईपी मूवमेंट सीधे संगम तट पर डुबकी, पूजन और दर्शन के बाद सीधे अक्षयवट पहुंचा।
गृहमंत्री अमित शाह अक्षय वट पहुंचे तो उनके साथ उनके पुत्र जय शाह भी मौजूद रहे। CM Yogi आदित्यनाथ ने रजत कुंभ भेंट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज में ‘अक्षय वट’ पर पूजा-अर्चना की। फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ महाकुंभ में स्वामी अवधेशानंद आश्रम में पहुंचे। यहां सभी ने जलपान आदि किया।

संगम में डुबकी लगाकर बोले – …अभिभूत और भावविभोर हूं
इसके बाद जूना अखाड़े पहुंचे। धर्म नगरी के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह न गुरु शरणानंद जी और गोविंद गिरी जी महाराज से मिलने के लिए गुरु शरणानंद जी के आश्रम पहुंचे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पत्नी सोनल शाह के साथ स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज और अन्य संतों से मुलाकात की। इस दौरान स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने रुद्राक्ष की माला पहनाकर उनको आशीर्वाद दिया।
फिर वह श्रृंगेरी, पुरी और द्वारका के शंकराचार्यों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लेने पहुंचे। सोमवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ में स्नान और पूजा-अर्चना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि –‘…महाकुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है।
…पवित्र त्रिवेणी संगम पर सामाजिक समरसता और सद्भाव के प्रतीक ‘महाकुंभ’ में पूज्य संतजनों के सान्निध्य में स्नान कर अभिभूत और भावविभोर हूं। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती से सभी के कल्याण की कामना करता हूं’।

बाबा रामदेव ने CM Yogi संग किया योगाभ्यास और संगम में लगाई डुबकी…
मीडिया के कैमरों का फ्लैश फोकस मुख्य रूप से सोमवार की दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके परिवार पर ही रहा लेकिन इसी बीच साधु-संतों के बीच वीवीआईपी सुरक्षा घेरे में ही जरा अलग हटे योग गुरू बाबा रामदेव यूपी के CM Yogi आदित्यनाथ संग इस दौरान तनिक अलग मिजाज में तनावमुक्त मुद्रा में दिखे।
योग गुरु रामदेव के साथ CM Yogi ने योगाभ्यास किया। फिर दोनों ने साथ ही त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया और डुबकी लगाई। इस मौके पर मीडिया से टकराते ही योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि – ‘अमित शाह जी सनातन धर्म के गौरव हैं… महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है। यह सनातन युग का ‘गौरव-काल’ है…’।

प्रभु राम फेम वाले अभिनेता और भाजपा सांसद अरुण गोविल बोले – त्रिवेणी का जल अमृत समान…
सोमवार को महाकुंभ में वीवीआईपी मूवमेंट के बीच टीवी धारावाहिक रामायण के प्रभु राम के फेम वाले अभिनेता और इस समय मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल भी पहुंचे हुए थे। संगम में डुबकी लगाने के बाद मीडिया से मुखातिब होने पर भाजपा सांसद और अभिनेता अरुण गोविल ने कहा कि- ‘…महाकुंभ हमारी आस्था का महायज्ञ है।
…144 सालों बाद यह संयोग आया है। जीवन में एक बार व्यक्ति इसमें स्नान कर सकता है। त्रिवेणी का जल अमृत के समान है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि आज हमें अमृत में स्नान करने का मौका मिला है। नौजवान पीढ़ी धर्म और आध्यात्म से जुड़ना चाहती है।’
Highlights