Giridih : दुष्कर्म पीड़िता के न्याय के लिए सड़क पर उतरी सैकड़ों कॉलेज व स्कूली छात्राएं, करने लगी ये मांग…

Giridih : दुष्कर्म पीड़िता के न्याय के लिए सड़क पर उतरी सैकड़ों कॉलेज व स्कूली छात्राएं, करने लगी ये मांग...

Giridih : बगोदर में सोमवार को मासूम बच्ची के साथ घटी दुष्कर्म की घटना के आक्रोश में मंगलवार को सैकड़ों छात्राएं सड़क में उतर गई। दोपहर ढाई बजे बगोदर बस पड़ाव में घाघरा साइंस कॉलेज के सैकड़ों छात्राएं जुटी और फिर समूचे बगोदर बाजार में बलात्कार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मार्च में शामिल छात्राएं बलात्कार पीड़िता को न्याय दो,बलात्कारी को फांसी दो,महिला हिंसा पर रोक लगाओ, वीं वांट जस्टिस सरीखे नारे लगा रही थी।

ये भी पढ़ें-Dhanbad : मेरे पति नहीं मिले तो मैं मर जाऊंगी, महिला ने थाने से लगाई गुहार, ये है पूरा मामला… 

यह धरना बगोदर हाइ स्कूल,नावाडीह, मँझिलाडीह,अंबाडीह,जरमुने,अडवारा गांव की सैकड़ों छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से मार्च निकाला जो सरिया रोड से पुरानी जीटी रोड चौराहा ,थाना चौक होते हुए बगोदर बस पड़ाव पहुंचा और बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। उक्त विरोध मार्च में छात्राओं के साथ पूर्व जिप सदस्य पूनम महतो और जरमुने पूर्वी पंचायत समिति सदस्या प्रियंका साव में शामिल रही।

Giridih : दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक है

उन्होंने कहा कि बगोदर की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक है जिन्होंने मानवता को बेहद शर्मसार किया है। हम सभी पीड़िता व उनके परिजनों के साथ है। उन्होंने पीड़िता के न्याय के लिए दोषी व अपराधिक व्यक्ति को कानूनन कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।

ये भी पढ़ें-Dancer Puja Murder Case : प्रेमी ही निकला हत्यारा, इतने रुपए में हुआ मौत का सौदा, सनसनीखेज खुलासा… 

उक्त मार्च में लवली कुमारी,पूजा कुमारी,मनिता कुमारी,आशा कुमारी,ललिता कुमारी,प्रमिला कुमारी,लीलावती कुमारी,प्रेमा कुमारी,संजू कुमारी,संगीता कुमारी,फूल कुमारी,मंजू कुमारी,गीतांजलि कुमारी,शालिनी कुमारी,संजू कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, श्वेता कुमारी,विनीता कुमारी,अंशु कुमारी, सरिता कुमारी, संजना कुमारी, आंचल कुमारी, सुरुचि कुमारी, पूजा कुमारी समेत कई अन्य शामिल रही।

गिरिडीह से राज रवानी की रिपोर्ट–

Share with family and friends: