रांची : आदित्य विजन की ओर से चलाए जा रहे खरीदें और जीतें योजना के तहत लक्की ड्रॉ विजेताओं के मंगलवार को नाम घोषित किये गये. मेगा ड्रॉ के विजेता को रांची में एक घर मिला. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अन्य विजेताओं को कार और बाइक दिए गए. इसके अलावा भी अन्य लक्की ड्रॉ विजेताओं को एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, मोबाइल एवम अन्य घरेलू उपकरण दिए गए.
एक हजार की खरीददारी पर ग्राहकों को मिलता है कूपन
स्कीम के अंतर्गत हर ग्राहक जो एक हजार या उससे अधिक मूल्य की खरीददारी करता है उसे एक कूपन दिया जाता है. जिसे भर कर ग्राहक शो रूम के ड्राप बॉक्स में डाल देते हैं. झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी आदित्य विजन से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को लकी ड्रॉ के जरिये सैकड़ो पुरस्कार दिये गये. दोनों राज्यों को मिलाकर आदित्य विजन की ओर से लक्की ड्रा विजेताओं को 2 घर, 135 विजेताओं को कार और 900 विजेताओं को बाइक दिए गए.
आदित्य विजन : ग्राहक सेवा ही हमारा विजन- निदेशक
आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि आदित्य विजन में ग्राहकों का ख्याल रखा जाता है. ग्राहक सेवा ही हमारा विजन है. बाइक विजेता नेहा उरांव ने बताया मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मुझे बाइक मिलेगा. चार या पांच बार काल आया और बार बार मैं यही कह रहा था कि ये फेक कॉल है.
रिपोर्ट: मदन सिंह
Highlights