PDS दुकान से बंटा प्लास्टिक चावल, खाकर सैकड़ों बीमार

झरिया (धनबाद) : PDS दुकान से बंटा प्लास्टिक चावल खाकर सैकड़ों लोग बीमार हो गये.

जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामला भौरा क्षेत्र का है. सरकारी दुकान (PDS) से मिले चावल

लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार चावल में प्लास्टिक मिला हुआ है.

यह चावल बनाने में भी अजीब सा है इसलिए इसे खाने में भी डर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि नकली दूध और मिलावटी तेल तो बाजार में मिल ही रहा है,

लेकिन अब नकली चावल भी मिलने लगा है.

rice1 22Scope News

लोगों को हो रही परेशानी

भौरा चार नंबर डुमरी स्थित देवपुजन रजक जन वितरण प्रणाली में प्लास्टिक के चावल मिलने की खबर

लोगों को परेशान किए हुए है. कोटेदार की दुकान से प्लास्टिक के चावल की बात सामने

आने के बाद से लोग अपनी सेहत को लेकर चिंतिंत हो गए हैं.

लोगों का कहना है कि कोटे के चावल में कुछ अलग तरह के चावल दिख रहे हैं.

इनका आरोप है कि जब इसे पकाया जा रहा है तो उसमें से चिपचिपा पदार्थ निकल रहा है.

लोग इसे प्लास्टिक का चावल कहकर अब खाने से मना कर रहे हैं.

rice12 22Scope News

PDS दुकान: ये है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला भौरा चार नंबर डुमरी से जुड़े कोटेदार के का है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोटे की दुकान से जो चावल मिल रहा है उसमें प्लास्टिक के चावल के दाने मिले हैं. यह खबर फैलते ही कुछ ही देर में गांव में हड़कंप मच गया. भौरा डुमरी सात नंबर इंदिरा बस्ती के निवासी मिश्रीलाल इसे मिलावटी चावल बता रहे हैं.

चावल में प्लास्टिक के चावल का दाना मिले होने की बात से लोग सकते में आ गए हैं. उन्होंने बताया कि इसे खाने के बाद उल्टी, पेट दर्द और पैखाना होने लगा है. खबर मिलने के बाद जो लोग दुकान से चावल ले गए थे, वे भी वापस चावल ले आए और दूसरों के चावलों से मिलान करने लगे. जब अन्य लोगों के चावल में भी मिलावट के चावल दिखाई दिए तो लोग गुस्सा गए.

PDS दुकान: खाने में नहीं है कोई स्वाद

ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले राशन दुकान से इस तरह का चावल का वितरण कभी नहीं हुआ है. कार्डधारी बिजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसमें प्लास्टिक का चावल मिला हुआ है. खाने में कोई स्वाद नहीं है. साथ ही बच्चों को खिलाने पर वह बीमार भी हो सकते हैं.

मिश्री लाल, दीपक लाल, निमय राय, सृष्टिधर बाउरी सहित अन्य लोग कोटे से चावल लेकर आये थे. घर में जब उस चावल को बनाकर खाया तो वह प्लास्टिक जैसा निकला. उनका कहना है कि यह चावल हम लोग खाएंगे ही नहीं क्योंकि इस चावल के खाने से हम लोग बीमार भी हो सकते हैं.

झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि इस तरह का जो मामला है मेरे पास अभी तक नहीं आया. अगर इस तरह का मामला आएगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट: सचिन सिंह

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img