Deoghar: जिले के सिंघवा मोहल्ला में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। जानकारी के अनुसार पति-पत्नि के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस खूनी संघर्ष में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जब आसपास के लोगों ने घर से तेज़ चीख-पुकार और झगड़े की आवाजें सुनीं, तो वे घबराकर मौके पर पहुंचे। मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जब स्थिति गंभीर होती दिखी, तो स्थानीय लोगों ने देवघर नगर थाना पुलिस को सूचना दी।
कैसे हुई घटनाः
सूचना मिलते ही देवघर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया। अंदर का नजारा देखकर पुलिस कर्मी भी सन्न रह गए। फर्श पर पति-पत्नी दोनों की लाश खून से सनी पड़ी थी और पास में एक धारदार चाकू पड़ा था, जिस पर खून के धब्बे मौजूद थे। पुलिस ने तुरंत दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से चाकू और अन्य घरेलू सामान जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।
बिहार से आए थे पति-पत्निः
पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक दंपती बिहार के रहने वाले थे और सिर्फ तीन दिन पहले ही किराए पर यह घर लिया था। दोनों बहुत कम बोलते थे और पड़ोस में किसी से खास मेलजोल नहीं रखते थे। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि वे शांत स्वभाव के लगते थे और किसी विवाद में कभी नहीं दिखे।
पुलिस जांच जारीः
थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है, हालांकि अभी झगड़े की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि घर से मिले सामानों और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों को देखकर लग रहा है कि किसी छोटी बात को लेकर विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसक रूप ले बैठा।
पुलिस ने कहा कि फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, और आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि घटना से पहले की स्थिति का पता चल सके। इसके अलावा मकान मालिक और मोहल्ले के अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।
लोग हैरान- कर रहे अफसोसः
घटना के बाद से सिंघवा मोहल्ला पूरी तरह सन्न है। लोग इस दर्दनाक वारदात से सदमे में हैं। एक पड़ोसी ने बताया कि सुबह-सुबह इतनी भयावह घटना की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। “हम लोग आवाज सुनकर दौड़े थे, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, तो खून देखकर रोंगटे खड़े हो गए,” उन्होंने बताया।
आगे की कार्रवाईः
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कहा है कि रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आएगी। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस इसे द्विपक्षीय हत्या (mutual stabbing) का मामला मान रही है।देवघर एसपी ने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए किसी भी एंगल को नज़रअंदाज नहीं किया जा रहा। “हम यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह आत्मरक्षा में हुआ संघर्ष था या किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता भी है,” उन्होंने बताया।
रिपोर्टः बबलू साह
Highlights




































