मांडरः लापता पत्नी को ढूंढने के लिए पति ने प्रशासन से गुहार लगाई है. मांडर थाना में नामजद दंपति के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. आरोपी पर मानव तस्करी के चुंगल में फंसाने का आरोप लगाया है. चान्हो थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले एक विवाहिता कायनात प्रवीण ऊर्फ मुस्कान को काम दिलाने के नाम पर अयूब अंसारी और उसकी पत्नी सोनी खातून ले गए थे. अब विवाहिता का कोई पता नहीं चल पा रहा है. विवाहिता के पति अमजद खान के द्वारा अयूब अंसारी से पूछने पर पत्नी अब कभी नहीं मिलेगी ऐसा बोल रहा है. वहीं पति ने अयूब अंसारी और सोनी खातून पर मानव तस्करी का भी आरोप लगाया है.
रिपोर्टः मुरशीद