लातेहार:लातेहार एसपी अंजनी अंजन के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बबलू कुमार की अगवाई में चंदवा पुलिस के द्वारा शुक्रवार को परियोजना उच्च विद्यालय सासंग में डायन कुप्रथा व मानव तस्करी पर रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने स्कूली विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा डायन कुप्रथा जैसी कोई बात नही होती है। अगर आज आप किसी को डायन का नाम देकर प्रताड़ित करते हैं तो कल आप भी बूढ़े होंगे, आप भी डायन कुप्रथा के शिकार होकर पीड़ित हो सकते हैं।
आपसभी विद्यार्थी काफी समझदार व जागरूक हैं, इसलिए अपने परिजनों एवं आसपास के लोगों को इसके प्रति जागरूक करें व गांव में किसी की तबीयत खराब हो तो उसे ओझा गुनी के पास ना ले जाकर सीधे अस्पताल लाएं।
वही मानव तस्करी के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि मानव तस्करी एक जघन्य अपराध है, ग्रामीण इलाकों से आज भी भोली भाली किशोरियों को रोजगार के नाम पर दूसरे प्रदेश ले जाकर बेच दिया जा रहा है।
दूसरे प्रदेश ले जाने के बाद उनके साथ शोषण किया जाता है, किशोरियां घर तक नहीं लौट पाती है। प्रलोभन में आकर ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आना है।