दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (DMCH) परिसर में बीएससी नर्सिंग के छात्र राहुल को गोली मारने के मामले में आरोपी प्रेम शंकर झा की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है। आरोपी अपनी बेटी तन्नू प्रिया के अंतरजातीय शादी से नाराज चल रहा था। उन्होंने इस खौफनाक घटना को बड़े ही तैयारी के साथ अंजाम देते हुए दामाद को हॉस्टल के गेट पर ही गोली मार दिया। आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
तन्नू प्रिया ने पूरे घटना में अपने पिता और भाई सहित मां को दोषी ठहराया है
आपको बता दें कि घटना के बाद तन्नू प्रिया ने पूरे घटना में अपने पिता और भाई सहित मां को दोषी ठहराया है। लड़की ने अपने बयान में कहा कि मेरा बाप डीएमसीएच पहुंचकर मेरे पति के सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही मेरा पति मेरी गोद में आकर गिर पड़ा। घटना के बाद मैंने अपनी मां, भाई और बहन को भी फोन लगाया लेकिन कोई भी मेरा फोन नहीं रिसीव किया।
यह भी देखें :
घटना के बाद हॉस्टल के छात्रों की भीड़ ने आरोपी को घेर लिया और जमकर कर दी पिटाई
दरअसल, लाइव वीडियो में सहरसा जिला के वनगांव से डीएमसीएच पहुंचे। प्रेम शंकर झा को गोली मारने के बाद हॉस्टल में मौजूद छात्रों की भीड़ ने घेर लिया और फिर पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से जमीन कर गिर गए लेकिन युवकों की भीड़ पिटाई करता रहा। भीड़ में ही एक युवक उनके हाथ से देशी कट्टा छीन लिया और पिटाई करते रहे। वहीं किसी तरह तनु प्रिया ने अपने पिता सहित भाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे शादी से मेरा पूरा परिवार खुश नहीं था। मेरे सामने मेरे पिता ने मेरे पति के सीने में गोली मार दिया। वहीं अपने पति को गोली मारने के बाद अपने पूरे परिवार पर गुस्सा निकाला।
यह भी पढ़े : सिपाही भर्ती परीक्षा : Bluetooth से नकल करते पकड़े गए दो मुन्ना भाई, भेजे गए जेल…
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Highlights