शेखपुरा : जिले के शेखपुरा-शाहपुर मुख्य सड़क मार्ग पर अरियरी थाना क्षेत्र के धनौल गांव के समीप एक बेकाबू हाईवा ट्रक ने साइकिल पर सवार एक 22 वर्षीय युवती को बुरी तरह रौंद डाला। घटना में छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद हाईवा ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद विरोध में मृतका के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया। जिसके कारण बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहन और सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए।
मृतक छात्रा BA परीक्षा उत्तीर्ण करके कम्प्यूटर क्लास कर रही थी
मृतका की पहचान अरियरी थाना क्षेत्र के धनकौल गांव निवासी राधे यादव की 22 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी के रूप में किया गया है। जो बीए परीक्षा उत्तीर्ण करके कम्प्यूटर क्लास कर रही थी। साथ ही शेखपुरा शहर के एक निजी क्लिनिक में काम करके मिले खर्च राशि से अपनी पढ़ाई कर रही थी। वह साइकिल पर सवार होकर शहर से घर वापस लौट रही थी।तभी चांदी पहाड़ से गिट्टी लेकर शाहपुर की ओर तेज गति में जा रहे एक हाईवा ट्रक ने युवती को पीछे से रौंद डाला।
यह भी देखें :
परिजनों ने पुलिस वाहन सहित डेढ़ दर्जन गाड़ियों को निशाना बनाते हुए जमकर उत्पात मचाया
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस वाहन सहित डेढ़ दर्जन गाड़ियों को निशाना बनाते हुए जमकर उत्पात मचाया है और सभी के शिशे तोड़ दिए गए हैं घटना के बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल उपद्रवियों पर हल्का बल प्रयोग करते हुए सभी को भगा दिया और चार घंटे बाद शेखपुरा शाहपुर मार्ग का आवागमन चालू हो सका। घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शांत करवाया है। इधर, शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में लगी आग, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
चंदन कुमार की रिपोर्ट
Highlights