I.N.D.I.A गठबंधन पर CM नीतीश बोले, कहा- मैं राज्य के हित में लगा रहता हूं

पटना : इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि खबरें छप रही थी कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबीयत खराब थी। अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीजें तय कर ली जाए। मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में हैं, मेरी बातें उठती हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, मैंने काफी सेवा की है।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहते हैं की तेजी से लोग काम करें। हम तो बार-बार बोल रहे हैं कि हमको कुछ नहीं चाहिए। हम तो बस इतना बोल रहे हैं कि सबलोग एक साथ काम में लगिए। मेरे जाने की बात रही तो हमको सर्दी, खांसी और बुखार गो गया था इसलिए कहीं जा नहीं रहे थे। बाकी हम तो शामिल होंगे। यह बातें बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खुद के विपक्षी गठबंधन की मीटिंग में शामिल होने से जुड़े सवालों पर कहा है।

दरअसल, सीएम नीतीश से जब यह सवाल किया गया कि देश की मांग है आप नेतृत्व करें। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं यह सब बेकार है, हमारी नहीं राय है। हम नहीं ई सब चाहते हैं। अब कोई जो बोलना चाहता है तो बोले। हम तो चाहते हैं कि सबलोग साथ आकार काम करें।

इसके अलावा जब उनसे सवाल किया गया कि इंडिया गठबंधन में रीजनल पार्टी की क्या भूमिका होनी चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि इसको लेकर आपस में बैठक कर बातचीत की जानी चाहिए। लेकिन अभी कुछ भी करना उचित नहीं ना होगा। मीटिंग होगा तो उसमें यह सब चीज कहीं जाएगी मीटिंग के बाद सब चीज आपको बता भी दिया जाएगा। हम तो सबको कह रहे हैं की बहुत अच्छे ढंग से तेजी से काम कीजिए।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: