मैं पिछले जन्म में Indian था, महाकुंभ स्नान करने विदेश से पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा…

Indian

प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में आज से महाकुंभ का आगाज हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर तक करीब 60 लाख लोगों ने स्नान कर लिया था। देश में कुंभ की महत्ता विदेशों में भी फ़ैल रहा है। यही वजह है कि कुंभ स्नान करने के लिए देश के कोने कोने से तो लोग पहुंच ही रहे हैं, विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ स्नान करने के लिए यूरोप के इटली से तीन दोस्त पहुंचे जिन्होंने संगम नगरी में स्नान करने के बाद सन्यासी का रूप धारण कर लिया। इटली से पहुंचे श्रद्धालुओं में से तीन दोस्तों ने कहा कि उन्हें ऐसा अहसास हो रहा है कि वे पिछले जन्म में भारतीय ही थे।

एक युवक पिटर ने बताया कि मैं योग प्रक्टिशनर हूं। पूरे विश्व में योग भारत से ही फैला है और इसी वजह से मुझे भारतीय संस्कृति की जानकारी मिली।

मैंने सुना था कि महाकुंभ बहुत अद्भुत मेला है और इसका सनातन धर्म में खास महत्व है इसलिए मैं अपने दोस्तों के साथ यहां स्नान करने आया हूं। मैं पहली बार प्रयागराज आया हूं। मुझे रूस के रहने वाले कुछ साधू दोस्तों ने कुंभ के बारे में बताया अब वे भारत में आकर नागा साधू बन गए हैं। मैं यहां आ कर पहली बार इस आयोजन का साक्षी बन रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं पिछले जन्म में भारतीय था।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   महाकुंभ 2025 के दौरान 45 करोड़ श्रद्धालुओं को स्नान करवाने का है योगी सरकार का संकल्प
Indian Indian Indian

Indian

Share with family and friends: