आईएएस पूजा सिंघल की बिगड़ी तबीयत
रांची : CA के राज उगलने के बाद IAS पूजा सिंघल की उड़ी भूख और नींद- मनी लॉन्ड्रिंग मामले में
Highlights
सीए सुमन कुमार सिंह के राज उगलने के बाद आईएएस पूजा सिंघल की भूख और नींच उड़ गई है.
आलीशान बंगले में रहने वाली पूजा सिंघल जब से जेल गई हैं तब से बीपी बढ़ गई है.
तबीयत बिगड़ने के बाद रांची के सदर अस्पताल के
चिकित्सक डॉक्टर आरके जयसवाल ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के स्वास्थ्य जांच की है.

पूजा सिंघल को बीपी और थायराइड की समस्या
डॉक्टर ने बताया कि उन्हें खबर मिली कि पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गई है. लिहाजा वे जल्दबाजी में ईडी कार्यालय पहुंचे, यहां जांच करने पर पूजा की तबीयत नासाज दिखी है. पहले से बीपी और थायराइड की समस्या है. खाना नहीं खाने और नींद नहीं आने की वजह से उनकी समस्या और बढ़ गई है. रुटीन चेकअप के तौर पर हर दिन उनके स्वास्थ्य का जांच की जायेगी. देर रात पूजा सिंघल के बेहोश होने की खबर पर उन्होंने कहा कि, ज्यादा चिंता करने, खाना नहीं खाने और नींद नहीं आने की वजह से ऐसा हो सकता है.
सीए सुमन कुमार सिंह ने किया स्वीकार
बता दें कि ईडी ने दावा किया है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के पास से बरामद हुई राशि का बड़ा हिस्सा पूजा सिंघल का है. कोर्ट में ईडी के अधिकारियों ने कहा है कि सीए सुमन कुमार सिंह ने यह स्वीकार किया है कि बरामद राशि का बड़ा हिस्सा खनन सचिव पूजा सिंघम का है. ईडी ने यह भी दावा किया कि प्लस अस्पताल की जमीन खरीद के लिए पूजा सिंघल ने 3 करोड़ रुपये एक बड़े बिल्डर को दिया था. ईडी के पास पूजा सिंघल का मनी लॉन्ड्रिंग में जुड़े रहने का सारे सबूत है.
रिपोर्ट: शाहनवाज