पटना : दशहरा के बाद पटना जिला प्रशासन के आदेश पर आज यानी बुधवार को मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है। बताते चलें कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गंगा नदी के पास तालाब बनाकर मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है। ताकि गंगा में प्रदूषण न हो। पटना में जिला प्रशासन के तरफ से सिटी के भद्र घाट, गायघाट, लॉ कॉलेज घाट एवं दीघा घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए तालाब बनाया गया है। जहां पर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है। बता दें कि भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट