पटना : राजधानी में आग्नेयास्त्रों का जखीरा पटना पुलिस ने बरामद किया है। मामला पटना के बिहटा थाना क्षेत्र स्थित आमनाबाद इलाके का है जहां एक बॉलरों कार से अवैध आग्नेयास्त्रों की तस्करी करने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पश्चिमी एसपी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिहटा थाना क्षेत्र के अमानबाद इलाके से अवैध हथियारों की खेप चार चक्का वाहन से ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्रबल के द्वारा मेहंदीगंज गांव के पास एक बोलोरो को रोका गया। जिसमें तीन रायफल, 102 जिंदा कारतूस, एक बोलोरो कार के साथ एक श्रवण चौधरी उर्फ गोरख चौधरी को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शख्स हथियार तस्कर गिरोह से जुड़ा सदस्य है जो पटना में ये खेप डिलीवर करने जा रहा था। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में आगे कुछ बताने से बचती नजर आ रही है। वहीं गिरफ्तार हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य को पटना पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हथियार और कारतूस संभवतः बालू खनन के अवैध माफियाओं को डिलिवरी करने का इरादा हो सकता है। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़े : प्रदीप सिंह के विवादित बयान से लोगों में भारी गुस्सा, सड़क जाम और आगजनी
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट