Thursday, August 28, 2025

Related Posts

हमारी सरकार बनी तो…, हुल दिवस पर चकाई में तेजस्वी ने आदिवासियों के…

जमुई: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को जमुई के चकाई पहुंचे। चकाई के महुलिया मैदान के समीप तेजस्वी यादव ने सिद्धू कान्हू की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम में तेजस्वी का स्वागत पगड़ी पहना कर किया गया। तेजस्वी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनेगी तो चकाई में हर वर्ष हुल दिवस मेला का आयोजन किया जायेगा।

हम हुल दिवस को सरकारी मान्यता देंगे साथ ही आदिवासियों के विकास के लिए काम करेंगे। आज मोदी सरकार आदिवासियों से जो भी अधिकार छीन रही है हम वह सारे अधिकार देंगे। इस दौरान तेजस्वी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में 20 वर्षों से और केंद्र में 11 वर्षों से डबल इंजन की एनडीए सरकार है बावजूद इसके बिहार में आदिवासी के लिए कुछ नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें – जिसकी वजह से परिवार से बाहर हुए तेज प्रताप उससे मिलने पहुंचे, 7 घंटे बाद…

कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, चकाई की पूर्व विधायक सावित्री देवी, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश, पूर्व विधायक अजय प्रताप, पूर्व मंत्री एवं देवघर के वर्तमान विधायक सुरेश पासवान एवं वर्तमान झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  चिराग की पार्टी के पंचायत अध्यक्ष पर चाकू से हमला, हमलावरों ने कहा ‘चिराग…’

जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe