कोडरमा : पुरानी पेंशन को फिर से बहाली करे सरकार, नहीं तो… झारखंड में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रविवार को कोडरमा में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की ओर से पेंशन चेतना यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजित जिला अधिवेशन में विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल हुए. जिला अधिवेशन के जरिए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल करने की मांग की गई और सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका गया.
जिला अधिवेशन में शामिल विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं की चर्चा भी की. नई पेंशन स्कीम के तहत रिटायरमेंट के बाद सरकारी कर्मचारियों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है. ऐसे में लोग फिर से पुरानी पेंशन स्कीम चालू करने की मांग कर रहे हैं.
अधिवेशन में पहुंचे नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कुमार ने बताया कि लगातार संघ की ओर से पिछले 4 सालों से आंदोलन जारी जारी है. इसी आंदोलन का परिणाम स्वरूप देश के 2 राज्यों में पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से बहाल कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन और चेतना यात्रा के जरिए राज्य सरकार पर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का दबाव बनाया जा रहा है.
रिपोर्ट: कुमार अमित
स्थानीय नीति को लेकर सदन में बिरंचि नारायण ने कहा- राज्य जल रहा है, सरकार दे जवाब