नए साल पर सख्ती: हुड़दंग किया तो हाजत से होगी 2026 की शुरुआत-SSP प्रभात कुमार

Dhanbad: नए साल के जश्न को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि किसी ने नए साल के नाम पर हुड़दंग, नशाखोरी या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया, तो उसकी नए साल की शुरुआत थाने की हाजत से हो सकती है।

थाना और कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण:

एसएसपी प्रभात कुमार धनबाद थाना और कंट्रोल रूम के निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने नए साल को लेकर पुलिस की तैयारियों की जानकारी दी।

जिम्मेदारी और अनुशासन से मनाएं नया साल:

एसएसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नए साल का जश्न जिम्मेदारी, अनुशासन और शांति के साथ मनाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसा कोई कदम न उठाएं, जिससे खुशी का यह मौका परेशानी में बदल जाए। “नया साल खुशी और उल्लास का पर्व है, लेकिन यह ध्यान रखें कि जश्न कानून के दायरे में हो। कहीं ऐसा न हो कि नए साल की शुरुआत थाने की हाजत से करनी पड़े।”

हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई:

एसएसपी ने चेतावनी दी कि जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने, झगड़ा करने या सार्वजनिक शांति भंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

पिकनिक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था:

नए साल के मौके पर पिकनिक स्पॉट्स पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। एसएसपी ने बताया कि जिले के सभी प्रमुख पिकनिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट और विशेष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी-

  • डैम और झील वाले क्षेत्रों में गोताखोरों की व्यवस्था की गई है
  • किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है
  • शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील

एसएसपी प्रभात कुमार ने धनबादवासियों से अपील की कि वे नए वर्ष का स्वागत शांति, सौहार्द और जिम्मेदारी के साथ करें, ताकि कोई भी खुशी का पल हादसे या कानूनी कार्रवाई में न बदले।

 

 

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img