Friday, July 4, 2025

Related Posts

सहरसा: अनुदान की राशि चाहिए तो 20 प्रतिशत दो, 40 हजार लेते हुए दबोचे गये…

सहरसा: बिहार में इन दिनों निगरानी विभाग लगातार भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। एक बार फिर निगरानी की टीम ने सहरसा में घूस लेते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मत्स्य पदाधिकारी सुबोध कुमार को निगरानी की टीम ने 40 हजार रूपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। मामले में भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत करने वाले मत्स्यपालक टुन्ना मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य पालन योजना के तहत जिंदा मछली बिक्री केंद्र का मैंने निर्माण करवाया था।

यह भी पढ़ें – एक हैं तो सेफ हैं, विश्वामित्र सेना की लड़ाई बक्सर ही नहीं अब लड़ी जाएगी बिहार में…

निर्माण की लागत में अनुदान की राशि निर्गत करने के एवज में मत्स्य पदाधिकारी 20 प्रतिशत राशि की मांग कर रहे थे। मामले की शिकायत हमने पटना निगरानी अन्वेषण में की और अधिकारियों की टीम ने आज चालीस हजार रूपये घूस लेते हुए मत्स्य पदाधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वहीं निगरानी डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि टुन्ना मिश्रा नामक एक व्यक्ति ने मत्स्य पदाधिकारी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। विजिलेंस की टीम ने मामले की छानबीन की और उन्हें घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने दिया यह संकेत…, कहा ‘विपक्ष अभी से खोज रहा…’

सहरसा से राजीव झा की रिपोर्ट