Dhanbad-: बहुराष्ट्रीय कम्पनियों का रुझान कोयलांचल की शान आइआइटी आइएसएम धनबाद की ओर बढ़ी है. बड़ी संख्या में यहां के छात्रों का दुनिया की नम्बर वन कंपनियों में प्लेसमेंट हो रहा है. वह भी काफी बड़े-बड़े पैकेज के साथ.
ताजा मामले में दुनिया की नामी गिरामी कंपनी गुगल ने यहां के एक छात्र अभिनय को 56 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है. अभिनय कंप्यूटर साइंस में यहां से डुअल डिग्री ले रहे हैं. आइएसएम के कैंपस प्लेसमेंट का यह दूसरा बड़ा पैकज है। इसके पूर्व मैल एंड कंप्यूटिंग के छात्र को एक करोड़ ऑफर मिल चुका है.
इस वर्ष आइआइटी के कैंपस प्लेसमेंट में न केवल रिकार्ड आफर मिला है, बल्कि औसत पैकेज भी काफी बेहतर रहा है. जॉब ऑफर पाने वाले छात्रों का औसत पैकेज 19.25 लाख तक पहुंच गया है. वर्ष 2021-22 के दौरान कैंपस प्लेसमेंट का यह दूसरा दौर चल रहा है.
बता दें कि इस वर्ष करियर डेवलपमेंट सेंटर द्वारा कैंपस प्लेसमेंट के लिए अब तक 225 से अधिक कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. संस्थान के छात्रों को न्युनतम पैकेज 10 लाख व अधिकतम 50 लाख का पैकेज मिला. आइएसएम के बीटेक और पीजी प्रोग्राम के छात्रों का एक बड़ी संख्या में प्लेसमेंट आफर मिल रहा है. इससे छात्र के साथ ही संस्थान शिक्षक भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.