अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद

बोकारोः उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही शराब बनाने का उपकरण, शराब बनाने वाली मशीन आदि बरामद करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी भागने में सफल रहा है।

22Scope News

कार में शराब ले जाने की मिली थी गुप्त सूचना

यह कार्रवाई जरीडीह थाना क्षेत्र में हुई है। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय पाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार पर लोड कर स्प्रिट ले जाया जा रहा है, तभी घेराबंदी कर कार संख्या बीआर 20ई/9566 को जब्त किया गया।

22Scope News

ये भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग में हत्या, प्रेमी ने पति का करवाया मर्डर

जिस गाड़ी में रखे गए 6 गैलन में रखे स्प्रिट बरामद किया गया। चालक के निशानदेही पर तुपकडीह में छापेमारी की गई। जहां से 5 हजार कर्क, तीन हजार खाली बोतल, 219 लीटर बनाया हुआ शराब, विभिन्न ब्रांडो के रैपर आदि बरामद किया गया तथा वहां से भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस मामले का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी सुरेंद्र अग्रवाल अभी भी फरार है।

Share with family and friends: