बोलेरो पर CISF का नाम लिखकर अवैध शराब की तस्करी, लोकसभा चुनाव में…….

बोलेरो पर CISF का नाम लिखकर अवैध शराब की तस्करी, लोकसभा चुनाव में.......

बोकारोः लोकसभा चुनाव एवं रामनवमी पर्व के मद्देनजर डीसी के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान उत्पाद विभाग के टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बालीडीह ओ.पी के मोहनपुर गांव में एक घर से मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

ये भी पढ़ें-सरयू राय का बड़ा बयान-भाजपा प्रत्याशी के दामन में कई दाग हैं, प्रिंस खान को…… 

अवैध शराब सहित बोलेरो वाहन जब्त

उत्पाद विभाग को इस दौरान घर से 449.28 लीटर विदेशी शराब, 2200 पीस ख़ाली बोतल, 12000 पीस ढक्कन विभिन्न ब्रांडों के लेबल 3500 पीस तथा शराब बिक्री में उपयोग करने वाले महिंद्रा बोलेरो गाड़ी को बरामद किया है।

22Scope News

ये भी पढ़ें-कल्पना सोरेन से मिले हजारीबाग इंडिया प्रत्याशी जेपी भाई पटेल….. 

बड़ी बात तो यह है कि बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल सीआईएसएफ लिखकर किया जा रहा था। यह छापेमारी स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई, जहां यह बड़ी सफलता हाथ लगी। हालांकि इस दौरान अवैध शराब फैक्ट्री का मास्टरमाइंड आरोपी प्रदीप मंडल फरार बताया जा रहा है।

 

Share with family and friends: