गिरिडीह. जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पंचरुखी में वन विभाग की टीम ने अवैध ढिबरा लदे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। यह कार्रवाई देर रात रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर वनकर्मियों ने की।
मामले के बारे में वनकर्मियों ने बताया कि रेंजर अनिल कुमार को पंचरुखी में अवैध माइका पिकअप वाहन में लोड किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद उनके निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और वे जब पंचरुखी पहुंचे तो उन्हें वहां माइका लदा पिकअप मिला, जिसे वे जब्त कर अपने साथ तिसरी बीट कार्यालय ले आए।
उन्होंने बताया कि ढिबरा किसका है, यह पता लगाया जा रहा है। पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी इसमें शामिल होंगे, उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि, एक सप्ताह पूर्व भी इसी पंचरुखी में शिकायत के बाद वन विभाग के कर्मियों ने तीन गोदामों को चिन्हित किया था, जिसके विरुद्ध वन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे वन कर्मियों की कार्रवाई पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले में वन विभाग का कहना है कि अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही खदानों में भी छापेमारी की जाएगी।
गिरिडीह में सागर गुप्ता की रिपोर्ट




































