अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, संचालक व हथियार कारगर सुरेंद्र गिरफ्तार

अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, संचालक व हथियार कारगर सुरेंद्र गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी जिला में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। मिनीगन फैक्ट्री का संचालक एवं हथियार कारीगर सुरेंद्र ठाकुर गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मोतिहारी जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मोतिहारी जिला का हथियार कारीगर एवं मिनीगन फैक्ट्री का संचालक सुरेंद्र ठाकुर छतौनी (मोतिहारी) से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

अवैध मिनीगन फैक्ट्री :

गिरफ्तार हथियार कारीगर एवं मिनीगन फैक्ट्री का संचालक के विरुद्ध चिरैया थाना में कांड दर्ज किया गया है। अपराधी के विरुद्ध मोतिहारी एवं बेतिया जिला के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है। साथ ही संयुक्त टीम ने पांच देशी पिस्टल, एक मोटरसाइकिल, दो स्प्रिंग और आग्नेयास्त्र बनाने के औजार भी पकड़ा गया है।

यह भी पढ़े : पटना पुलिस की बड़ी उपलब्धि, अंतर्राष्ट्रीय बैंक डकैती गिरोह का किया भंडाफोड़

यह भी देखें :

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: