झारखंड में भी रहेगा मिचौंग का असर, आज से हो सकती है हल्की बारिश

रांचीः झारखंड के कई जिलों में मिचौंग का असर होने वाला है। इसका असर यह होगा कि रांची समेत राज्य के कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई जा रही है।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठ रहे चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण यह हो रहा है। जिसके कारण मौसम में बदलाव देखा जा सकता है।

6 और 7 दिसंबर को दिखेगा मिचौंग का असर

मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 दिसंबर को मिचौंग का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है। दो दिनों के अंदर राज्यभर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मुंह धो रहे बुजुर्ग पर मनचलों ने फेंका तेजाब, अस्पताल में भर्ती

बारिश होने के साथ ही तापमान में भारी गिरावट आ सकती है जिसके तहत राज्य का तापमान 6 से 7 डिग्री तक गिर सकती है। जिसके कारण ठंड में बढ़ोतरी भी हो सकती है। 8 दिसंबर से मौसम धीरे-धीरे समान हो सकती है।

Share with family and friends: