Thursday, July 3, 2025

Related Posts

नीतीश कैबिनेट के अहम फैसले, इथेनॉल प्लांट पर जोर

Patna-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में 100 KLDP क्षमता के इथेनल प्लांट की होगी स्थापना करने की घोषणा की है, इसके मद्द में 141 करोड़ 31 लाख 30 हजार की स्वीकृति भी प्रदान की गयी है. इसके साथ ही...

Patna-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में 100 KLDP क्षमता के इथेनल प्लांट की होगी स्थापना करने की घोषणा की है, इसके मद्द में 141 करोड़ 31 लाख 30 हजार की स्वीकृति भी प्रदान की गयी है. इसके साथ ही गोपालगंज में 75 और 22.5 KLDP क्षमता का इथेनल प्लांट के विस्तार के लिए भी राशि स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इस मद्द में 110 करोड़ 54 लाख की स्वीकृति दी गयी है.ऑनलाइन इलेक्ट्रिक तराजू से मिलेगा अब गरीबों को राशन, इथेनॉल प्लांट पर जोरकैबिनेट ने अब राज्य में गरीबों को बीच वितरण किये जाने वाले राशन को ऑनलाइन इलेक्ट्रिक तराजू से वितरित करने का निर्णय लिया है, ऑनलाइन इलेक्ट्रिक तराजू की खरीद के 30करोड़ 27 लाख की स्वीकृति दी गयी है. सुखाड़ में सहायता के लिए 130 करोड़ की अतिरिक्त राशि की स्वीकृति. कला संस्कृति विभाग में 31 पदों का सृजन.राजगीर में बनेगा बिहार खेल विश्वविद्यालयएक अहम फैसले में सरकार ने राजगीर में बिहार खेल विश्वविद्यालय की स्थापना करने का निर्णय लिया है.खान एवं भूतत्व विभाग में 25 पदों का सृजन को स्वीकृति प्रदान की गयी है,वित्त विभाग को 200 करोड़ की स्वीकृति. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए खर्च होगी राशि.गृह विभाग में 46 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति.77 थानों में उपलब्ध करवाए जाएँगे अग्निशामक वाहन.राज्य में 3 जिलों में आरओ बी के लिए 220 करोड़ 11 लाख की स्वीकृति.विभिन्न इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कुल 36 पदों के सृजन की स्वीकृति.राज्य के 11 सदर अस्पतालों के लिए 34 पदों के सृजन की स्वीकृति.कार्य में लापरवाही के लिए 4 डॉक्टरों को लिया गया निलंबित.सचिवालय एवं कार्यालय में पढ़ास्थापित पदाधिकारियों के घरेलु सहायता भत्ता में बढ़ोतरी की स्वीकृति.