1947 में गोरों से लड़े और चोरों से लड़ेंगे, बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में….

पटना: गुरुवार की संध्या बिक्रम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ अशोक गगन के नेतृत्व में मशाल जुलुस निकाला गया। मशाल जुलुस बिक्रम शहीद चौक से शुरू हो कर विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी चौक पहुंची जहां लोगों ने सरकार के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की। इस कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी बंद करो, चुनाव आयोग जवाब दो, लोकतंत्र बचाओ जैसे नारे लगाये। इस दौरान डॉ अशोक गगन ने कहा कि सं 1947 में कांग्रेस गोरों से लड़ी थी और अब 2025 में चोरों से लड़ेगी। बिहार की जनता वोट की चोरी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेताओं ने वोट चोरी के पुख्ता सबूत पेश किए हैं, जिसका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए। आयोग जनता के सवालों से भाग रहा है। अगर लोकतंत्र को बचाना है तो इस मुद्दे पर देशभर में आंदोलन तेज करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वोट चोरी के मामले पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र रूप दिया जाएगा। लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें – छिनतई कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने दबोचा, फिर कर दी…

इस मौके पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुमित कुमार सन्नी, महिला जिलाध्यक्ष डॉ अजिता पाण्डेय, एआईसीसी कौडिनेटर विक्रम प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस प्रभारी शेख मिनहाज, ओबीसी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस शाहिद आलम, दलित जिलाध्यक्ष अमरेंद्र पासवान, प्रखण्ड अध्यक्ष विकाश मिश्रा, अजित सिंह, उपेन्द्र कुमार, गोलू कुमार, रवि पासवान आदि शामिल थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  भागलपुर का लाल हुआ शहीद, स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पार्थिव शरीर पहुंचेगा गांव…

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img