34 वर्षों में Bihar की जनता ने शासन का दो मॉडल देखा है, जदयू का तेजस्वी से सवाल…

Bihar

पटना: बिहार में विकास और अपराध को मुद्दा बना कर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर राज्य की सरकार पर हमलावर रहते हैं। तेजस्वी अक्सर अपने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार को घेरते हुए पोस्ट करते हैं साथ ही मौका मिलते ही मीडिया में भी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। तेजस्वी के बयानों पर पलटवार करते हुए अब जदयू ने पूछा है कि तेजस्वी कोई एक काम बता दें जो उनकी पार्टी ने बिहार के लिए किया हो।

मामले में जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने एक प्रेस बयान जारी किया और कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के झूठे दावों पर बिहार की जनता को कतई यकीन नहीं हो सकता है, क्योंकि पिछले 34 वर्षों में जनता ने शासन का दो मॉडल देखा है। तेजस्वी बार बार बिहार में अपराध की कथित बढ़ती घटनाओं का भ्रामक आंकड़ा पेश करते रहते हैं। जबकि यदि प्रति लाख व्यक्तियों पर आंकड़े देखे जाएं तो बिहार कानून व्यवस्था के मामले में बेहतर राज्यों में माना जायेगा।

1990 से 2005 तक लोमहर्षक नरसंहारों, फिरौती के लिए अपहरण, बलात्कार, और कमजोर तबकों के विरुद्ध दमन के साथ जिलों में बाहुबलियों की समानांतर सरकारें, जातीय सेनाओं के बीच संघर्ष और बड़े पैमाने पर पलायन के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर 2005 से 2024 कानून का शासन, जातीय सेनाओं की समाप्ति, बाहुबलियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने और वर्ग संघर्ष के खात्मे के लिए जाना जाता है।

राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि तेजस्वी यादव के द्वारा बार बार 17 महीनों में लाखों नौकरियों का झूठा दावा किया जाता है जबकि इस अवधि में नौकरियों का कीर्तिमान भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मजबूत इक्षाशक्ति एवं प्रशासनिक कौशल से संभव हुआ। 2025 तक लाखों नौकरियां एवं रोजगार के अवसर राज्य के युवाओं को उपहारस्वरूप मिलेगा। उन्होंने कहा कि चमचमाती सड़कें, 24 घंटे बिजली, पुल पुलिये, सेतु एवं महासेतुओ के साथ हर घर पीने का पानी ये बदलते बिहार की पहचान है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      Delhi CM केजरीवाल के जमानत पर राजद में हर्ष, भाजपा ने कहा…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Bihar Bihar Bihar Bihar

Bihar

Share with family and friends: