भागलपुर: बीते वर्ष 2017 में भागलपुर (Bhagalpur) में एक महिला समेत दो लोगों का सर मुंडवा कर 3 गांव घुमाने के आरोप में कोर्ट ने 15 आरोपियों को सजा सुनाई है। सभी आरोपियों को 5 वर्ष से 7 वर्ष तक जेल की सजा सुनाई गई है। बताया जाता है कि एक महिला के घर पर एक व्यक्ति के रुकने के मामले में गांव के कुछ लोगों ने महिला समेत एक अन्य का सर मुंडवा कर तीन गांवों में घुमाया था।
मामले में एक महिला मेला देख कर लौट रही थी तभी उसके एक जानने वाले व्यक्ति अपने साथी के साथ मोबाइल चार्ज करने महिला के घर रुका था। समय अधिक हो जाने के कारण वह व्यक्ति महिला के घर ही रुक गया था। इसके बाद महिला के भतीजे ने गॉंव के लोगों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद गांव के लोग जुट गए और दोनों का सर मुंडवा कर 3 गांवों में घुमाया था। इसी मामले में पुलिस ने 15 लोगों पर मामला दर्ज किया था जिसे अब कोर्ट ने सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें- प्रख्यात Doctor महेश कुमार ने ज्वाइन किया जदयू
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
भागलपुर से अजय कुमार की रिपोर्ट
Bhagalpur Bhagalpur
Bhagalpur
Highlights

