गिरिडीह में हाथियों ने मचाया उत्पात, करोड़ों की फसल कर दी बर्बाद

गिरिडीहः गिरिडीह में हाथियों ने मचाया उत्पात, करोड़ों की फसल कर दी बर्बाद – सदर प्रखंड के बजटो, सिन्दवरिया एवं बदगुन्दा पंचायत मे हाथियों के झुंड ने शनिवार देर शाम उत्पात मचाया. सिंदवरिया पंचायत के जेनुगुरहा गांव में कुछ किसानों के खेत मे जेठूआ फसल लगे थे. हाथियों के झुंड ने इन फसलों को चट कर गये.

इसके अलावा कई किसानों के करीब आठ एकड़ मे लगे तरबूज, कद्दू, मकई, करेला, बोड़ा समेत कई जेठूआ फसल को नष्ट कर दिया. वहीं मनरेगा द्वारा 16 एकड़ मे लगे आम बागवानी का घेराव के लिए किए गए चारदीवारी एवं तार को पूरी तरह नष्ट कर दिया.

गिरिडीह में हाथियों ने मचाया उत्पात, करोड़ों की फसल कर दी बर्बाद

गिरिडीह में हाथियों ने मचाया उत्पात, करोड़ों की फसल कर दी बर्बाद – घर तोड़ कर अनाज को भी चट कर गए हाथी

बदगुन्दा पंचायत के शादीगवारों चौराही में सोखा मांझी, श्रीमांझी, मनोज मांझी का घर तोड़ कर पूरी तरह नष्ट कर दिया साथ ही घर मे रखे सभी अनाज को भी चट कर गए. फिलहाल हाथियों का झुंड बदगुन्दा के शादीगवारों के जंगल में जमे हुए है. वही वन विभाग के सागर कुमार विश्वकर्मा अपने टीम के साथ हाथियों को भगाने मे लगे हुए है.

Share with family and friends: