जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के कमलपुर से पुलिस ने फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर आधार इनेबल्ड भुगतान उड़ाने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान राजा कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के नवादा जिले के गेदाड़ी गांव का रहने वाला है। इसकी जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि यह साइबर ठग कमलपुर के प्रज्ञा केंद्र में गया था और उसने आधार इनेबल्ड भुगतान निकालने का काम किया था। इसके बाद प्रज्ञा केंद्र के मालिक ने घटना की सूचना कमलपुर थाना पुलिस को दी। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और सोमवार को राजा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को बताया कि राजा कुमार को आधार का फिंगरप्रिंट और आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर गया का रहने वाला प्रवीण कुमार देता था। यह लोग कई तरीके से फिंगरप्रिंट का जुगाड़ करते थे। यह साइबर ठग अक्सर किसी गांव में जाकर बताते हैं कि वहां लोन देने की नई योजना आ रही है और ग्रामीणों का फिंगरप्रिंट आधार से जुड़ी जानकारी और आधार में जुड़े नंबर से ले लेते हैं और फिर फिंगरप्रिंट का क्लोन बनाकर साइबर ठगी करते हैं।