झारखंड विधान सभा में विधायकों के सवाल और मंत्रियों के जवाब,अम्बा प्रसाद ने उठाया ओबीसी आरक्षण का मुद्दा

होगा माटी कला बोर्ड का गठन 

Ranchi– झारखंड विधान सभा में आज विधायक अनंत ओझा ने माटी कला बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने का मुद्दा उठाया. इसके जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बोर्ड का जो कार्य है उसका निर्वहन किया जा रहा, समय समय पर ट्रेनिंग करवायी जा रही है. इस बजट में भी राशि का आवंटन किया गया है, आगे भी सभी दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा.मंत्री मिथिलेश ठाकुर से अंसतुष्ट विधायक अनंत ओझा ने कहा कि बोर्ड को  सिर्फ डायरेक्टर के भरोसे नहीं चलाया जा सकता. फिर बोर्ड का क्या औचित्य है? इसके जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बहुत जल्द बोर्ड का गठन कर लिया जाएगा.

कस्तूरवा विद्यालय में 16 वर्षों से पठन-पाठन करवा रहे शिक्षकों को स्थायी करने का मुद्दा 

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कस्तूरबा विद्यालय में 16 वर्षो से अस्थाई रुप से पठन पाठन करवा रहे शिक्षकों को स्थायीकरण का मामला उठाया. प्रदीप यादव ने कहा कि इन  शिक्षकों को सभी अर्हता को पूरा करने के बावजूद भी स्थायी  क्यों नहीं किया जा रहा. इसके जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इस बात का आश्वासन दिया कि इन शिक्षकों को 25 फीसद आरक्षण दिया जाएगा, रोस्टर का पालन करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने शिक्षकों के लिए एमएसीपी का मुद्दा उठाया. जिसके जवाब में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नियम संगत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले पर विचार किया जा रहा है.

हाथियों के उत्पात पर सदन में चर्चा, अब साढ़े छह लाख का होगा मुआवजा भुगतान 

कांग्रेसी विधायक नमन विक्सल कोंगारी ने सिमडेगा जिले के सारंडा के जंगल में हाथियों का उत्पात और उससे जुड़े मुआवजा राशि का मामला उठाया.

इस मामले में दखल देते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा कि यह सही है कि समय-समय पर जंगल के किनारे बसे हुए गांवों में पहुंच कर हाथी उत्पात मचाते हैं, इसलिए उन इलाकों चेक डैम और बांध का निर्माण करवाया गया है, 5 लाख पौधे लगवाये गये हैं, ताकि हाथियों को खाने की कमी न हो.

मुआवजे की चर्चा करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हाथियों से मौत होने पर चार लाख रुपये का सहायता दिया जाता रहा , अब सरकार इस राशि को बढ़ाकर साढ़े छह लाख करने पर विचार कर रही है.

 जैक में होगी स्थायी पदों पर बहाली

भाजपा विधायक जेपी पटेल ने जैक बोर्ड, रांची में संविदा आधारित बहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां शैक्षणिक पदाधिकारी, वित्त पदाधिकारी का पद स्वीकृत है, लेकिन इन पदों पर संविदा पर बहाली की गयी है. इसके जवाब में मंत्री जगरनाथ महतो प्रश्नकर्ता को आश्वस्त किया कि फिलहाल कोई काम प्रभावित नहीं हो रहा है, बोर्ड की परीक्षा के बाद इन पदों पर स्थायी नियुक्ति की जाएगी.

 रांची के निकटवर्ती फॉलों को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की योजना

कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने रांची जिला के हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल, तिरु फॉल, पैना पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित की करने की मांग उठाते हुए कहा कि हजारों लोग इसे देखने आते हैं. इसके जवाब में पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि इन जगहों के नाम पर्यटन स्थल के रूप में चयन के लिए जिला पर्यटन संवर्धन समिति के भेजा जाएगा, जल्द ही इस पर निर्णय किया जाएगा.

 अम्बा प्रसाद ने उठाया ओबीसी आरक्षण का मुद्दा

कांग्रेस की विधायक अम्बा प्रसाद ने सदन में ओबीसी आरक्षण का मामला उठाया. जिसके जवाब में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस दिशा में काम किया जा रहा है. लेकिन पंचायत चुनाव में ओबीसी के लिए आरक्षण कोई बाध्यता नहीं है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *