पटना : संसद के विशेष सत्र के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर बिहार में सियासत गरम हो रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ देश की प्रमुख विपक्षी पार्टियों में से एक कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर पलटवार किया है। बिहार कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि देश की संसद में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कम भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक के तौर पर संसद को संबोधित कर रहे थे।
आफताब आलम की रिपोर्ट