Saturday, July 12, 2025

Related Posts

आरके सिंह के पहल पर डायरिया से पीड़ित मरीज हेतु डॉक्टरों की भेजी गई टीम

आरा : आरा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत उजियार टोल के बिंद टोली में डायरिया का प्रकोप को देखते हुए वार्ड नंबर-4 की वार्ड पार्षद लाल परी देवी ने स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को एक पत्र लिखकर इस मामले के बारे में जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टर की टीम को उजियार टोल के बिंद टोली में जाने हेतु निर्देशित किया।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के पहल से ही डॉक्टर आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम आरईसी द्वारा चलाए जा रहे हैं डॉक्टरों की टीम दौरा कर मरीजों को संबंधित मेडिकल जांच कर दवा एवं उचित इलाज कर रही है। स्थानीय सांसद सह ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने यह सुनिश्चित किया कि मरीजों को हर संभव मदद डॉक्टरों द्वारा मिल सके।

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट