दरभंगा: बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा कराये गए गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में इंडिया गठबंधन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा कर रहा है। यात्रा के दौरान एक तरफ राहुल – तेजस्वी एनडीए पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी यात्रा में चोर हड़कंप मचाये हुए है।
दरभंगा के सिमरी में राहुल की यात्रा के दौरान चोरों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व विधायक को भी नहीं बख्शा और उनका पर्स उड़ा लिया। लोगों ने एक संदिग्ध चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया है जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सिमरी में जब इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा लगा रहे थे उसी वक्त चोर ने पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी की पर्स चोरी कर ली।
यह भी पढ़ें – गृह मंत्रालय ने जारी की तीनों आतंकी की जानकारी, की अलर्ट रहने की अपील…
राहुल गांधी की यात्रा में ‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ का लग रहा था नारा :
उन्होंने बताया कि उनके पर्स में नकद और एटीएम कार्ड समेत कुछ कागजात थे। मो अली अशरफ फातमी के पर्स चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद जब पूर्व विधायक भोला यादव ने अपनी जेब टटोली तो उनका पर्स भी गायब था। यात्रा के दौरान चोरी की खबर फैलने के बाद पता चला कि चोरों ने करीब दर्जन भर लोगों के जेब पर अपना हाथ साफ किया है।
इसी दौरान चोर ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी का मोबाइल झपट कर भागने लगा जिसे लोगों ने दबोच लिया और सिमरी थाना की पुलिस के हवाले कर दिया। इसके साथ ही करीब दर्जन भर लोगों ने हजारों रूपये चोरी होने की बात कही। फ़िलहाल पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बिहार में जल्द ही बनेगा एक और पॉवर प्लांट, PM मोदी कर सकते हैं शिलान्यास…
Highlights