समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव, मुखिया को गोलियों से भूना
समस्तीपुर : खबर जिले के उजियारपुर क्षेत्र से आ रही है जहां करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। वहीं स्थानीय लोगों तथा परिजनों का खास तौर पर पुलिस प्रसाद प्रशासन पर काफी गंभीर आरोप लगाये हैं। लोगों का आरोप है कि पुलिस का भी इस घटना में कहीं-कहीं हाथ है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है । हाल के दिनों में एक स्थानीय व्यक्ति की अपराधिों ने गोली मार कर हत्या कर दी गई थी ।
मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी
वहीं घटना की सुचना पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई है और तफ्तीश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े : उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग की बड़ी उपलब्धि , भारी मात्रा मे अवैध विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार