समस्तीपुर: बिहार में अपराधी लगातार बेख़ौफ़ हो कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में समस्तीपुर में थाना से महज 100 मीटर की दुरी पर एक गल्ला व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया और लूटपाट की। घटना शनिवार देर शाम की है जब समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की और गल्ला व्यवसायी को गोली मार दी।
अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी से एक लाख 65 हजार रुपए भी लूट लिए। घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान गल्ला व्यवसायी विपिन कुमार के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि गल्ला व्यवसायी जब अपनी दुकान बंद कर रहे थे तभी तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधी पहुंचे और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने व्यवसायी को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
जख्मी विपिन ने बताया कि वह अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ गल्ला पर बैठे थे तभी बाइक सवार बदमाश पहुंचे और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने गोली चलाई और गल्ला लेकर भागने लगे तब उनका पीछा किया और उसके बाद उन्होंने गोली मार दी और भाग निकले। उन्होंने बताया कि गल्ला में 1 लाख 65 हजार रूपये थे। वहीं मामले में एसडीपीओ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CMO को उड़ाने की मिली धमकी, मामला दर्ज कर पुलिस…
Samastipur Samastipur Samastipur
Samastipur