औरंगाबाद: औरंगाबाद के नबीनगर में छात्रा श्रेया हत्याकांड में पुलिस ने एक अहम खुलासा किया है। मामले में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-01 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रा की मौत एसिड या धारदार हथियार नहीं बल्कि पानी में डूबने से हुई है। उन्होंने कहा कि छात्रा की हत्या हुई है या छात्रा ने आत्महत्या की इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। मृतिका के पेट से पानी निकला है। उन्होंने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
उन्होंने बताया कि काफी समय तक शव के पानी में रहने की वजह से चमड़ी गल गया है। उन्होंने बताया कि बीते 11 जून की सुबह छात्रा घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी लेकिन वापस लौट कर नहीं आई। परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चलने पर फिर अपहरण का मामला थाना में दर्ज करवाया था। परिजनों ने मामले टंडवा थाना क्षेत्र के झरी गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र रोहित कुमार, नवीनगर नगर पंचायत के कोसडिहरा गांव निवासी दीपक सिंह की पुत्री श्रुति कुमारी और उसकी मां पर अपहरण का आरोप लगाया था।
एसडीपीओ ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद जांच के दौरान पता चला कि छात्रा की बातचीत रोहित कुमार से होती थी। बीते सोमवार की देर रात भी दोनों की चैट और बातचीत हुई थी। मामले में एसपी स्वप्न गौतम मेश्राम के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर जांच की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने तीनो आरोपी को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि आखिर छात्रा पानी में गई कैसे क्योंकि उसकी डूब कर मौत हुई है तो संभव है कि उसने आत्महत्या की हो या फिर किसी ने उसे जबरदस्ती पानी में डुबाया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Gaya में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही हुई मौत
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Shreya Shreya Shreya Shreya
Shreya
Highlights