पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। घटना खाजेकला थाना क्षेत्र के दुली घाट के समीप की है जहां अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे आनन फानन में एनएमसीएच पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मित्तन घाट निवासी मंटू राय के रूप में की गई। Patna Patna Patna Patna

यह भी पढ़ें – बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं…, 60 की उम्र में वकील साहब अपनी प्रेमिका के साथ हुए फरार…
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हथियारबंद अपराधियों ने मृतक को काफी नजदीक से गोली मारी है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार खोखा भी बरामद किया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। फ़िलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है वहीं पुलिस आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM के गांव में PK को नहीं मिली एंट्री, जिला प्रशासन ने कहा ‘अनुमति सिर्फ…’
















