मधेपुरा : मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज नगर पंचायत के जयरामपुर स्कूल के समीप तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां मौके पर उपस्थित उपस्थित चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर मधेपुरा रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जयरामपुर निवासी चंदेश्वरी शर्मा वार्ड-10 अपने घर से बाजार की तरफ जा रहा था तो वहीं सोनू कुमार भी पकीलपार गांव से मुरलीगंज आ रहा था। इसी दौरान या घटना हुई है। इस दौरान चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया दोनों की काफी स्थिति नाजुक है। मौके पर मुरलीगंज पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े : हत्या व लूट के घटना की योजना कर रहे 3 शातिर बदमाशों को खदेड़ कर पुलिस ने धर दबोचा
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
रमण कुमार की रिपोर्ट