ED की रेड में अंबा प्रसाद के ठिकाने से मिले इतने लाख रुपये और ये दस्तावेज, जांच एजेंसी ने दी जानकारी

रांची. 12 मार्च को कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव और उनके परिवार और सहयोगियों से जुड़े करीब 20 ठिकानों पर ईडी (ED) की टीम ने रेड मारी थी। इसमें ईडी को अस्पष्टीकृत नगदी लगभग 35 लाख, डिजिटल उपकरण और झारखंड में अवैध रेत खनन से संबंधित साक्ष्य मिले हैं। इसकी जानकारी ईडी ने दी है।

अंबा प्रसाद के ठिकाने पर ED की रेड

सोशल मीडिया एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) के जरिए ईडी ने स्टेटमेंट जारी कर बताया है कि, ‘ईडी (रांची) ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत आपराधिक गतिविधियों जैसे जबरन वसूली, लेवी वसूली, अवैध रेत खनन, जमीन पर कब्जा करना आदि से जुड़े मामले में योगेन्द्र साव, विधायक अंबा प्रसाद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों और सहयोगियों से संबंधित झारखंड के रांची और हजारीबाग में 20 स्थानों पर 12 मार्च 2024 को तलाशी अभियान चलाया है।

इस तलाशी अभियान में अस्पष्टीकृत नगदी 35 लाख (लगभग), डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों आदि के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें/डायरियां आदि के रूप में विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध रेत खनन से संबंधित साक्ष्य बरामद किए गए हैं।’

अंबा प्रसाद
अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी की रेड
Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img