भागलपुरः नगर निगम की खुल गई पोल – पहली बारिश में ही नगर निगम की पोल खुल गई.
पहली बारिश में ही स्मार्ट सिटी भागलपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए. कई सड़के नालों में तब्दील हो गई.
रिवरफ्रंट का चल रहा काम धस गया, कई क्षेत्रों में सड़कें धंस गई.
वहीं भागलपुर का सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा भोलानाथ पुल मानव बाट जोह रहा.
हालांकि भोलानाथ पुल का काम जल्द शुरू होना है लेकिन अभी स्थिति पहले जैसी है,
भोलानाथ पुल में तीन से चार फीट पानी भरा हुआ है. वही आम लोग इसी से पार होकर निकल रहे हैं.
कई मोटरसाइकिल तो बीच में ही बंद हो जा रही है. वहीं कार के बोनट पर पानी भर जा रहा है और
लोग पानी से निकलने के लिए मजबूर हैं.
बौसी पुल होकर कई लोग बायपास से ही झारखंड के गोड्डा और कहलगांव भी जाते हैं.

नगर निगम की खुल गई पोल
जलजमाव के बावजूद ना तो जिला प्रशासन और ना ही नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
वहीं परेशान नागरिक नगर निगम और जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर विधायक का कहना है कि उन्होंने जलजमाव पानी की समस्या सहित बरारी में बन रहे रिवरफ्रंट
को लेकर किए जा रहे काम में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा है.
वहीं उन्होंने नगर आयुक्त पर भी जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा है कि नगर आयुक्त कोई काम नहीं कर रहे हैं, अगर उन्हें कोई काम नहीं करना है तो
वह अपना तबादला करा कर यहां से चले जाएं.
Highlights