जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में अब आंदोलन का बदला रूप! बाहरी एजेंसी से परीक्षा कराने के साथ सीबीआई जांच की मांग

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले

रांची. जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले पर एक तरफ सियासत जारी है तो दूसरी तरफ सीजीएल अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े हैं। हालांकि पेपर लीक मामले की जांच एसआईटी कर रही है, लेकिन अभ्यर्थियों को इंतजार परीक्षा का है। अब जेएसएससी के अभ्यर्थी आंदोलन का तरीका बदल रहे हैं।

जेएसएससी के अभ्यर्थी अब जेएसएससी के माध्यम से ली जाने वाली तमाम परीक्षाओं को नकल मुक्त, सीजीएल परीक्षा में हुई पेपर लीक की सीबीआई जांच और समय पर परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर जेएसएससी के अभ्यर्थी एक बार फिर से आर-पार के मूड में आ गए है। छात्रों ने सरकार और जेएसएससी के खिलाफ एक मार्च को अभियान की घोषणा की है।

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में अब आंदोलन का नया रूप

अपनी मांग को लेकर जेएसएससी अभ्यर्थी सोशल मीडिया एक्स पर अभियान चलाने की घोषणा की है। छात्रों का एक्स पर ये अभियान HASHTAGS #justice_jssc_students नाम से चलाया जायेगा। सोशल मीडिया एक्स पर 1 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक अभ्यर्थियों का ये अभियान चलेगा।

जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले

हालांकि इससे पहले पेपर लीक के खिलाफ अभ्यर्थी और छात्र नेता जेएसएससी कार्यालय का घेराव कर चुके हैं, जिसमें सैकड़ों पर मामला भी दर्ज है। अब इन अभ्यर्थियों ने आंदोलन का तरीका बदला है, लेकिन मकसद वही है। सरकार और आयोग जल्द से जल्द सारी परीक्षाओं की डेट निर्धारीत करे। जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई पेपर लीक की सीबीआई जांच का आदेश दे। साथ ही साथ एक साफ सुथरी एजेंसी के माध्यम से परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द कराई जाए। हालांकि बात यहां से भी नहीं सुलझने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।

आंदोलन को शिक्षकों का भी समर्थन

अभ्यर्थी परीक्षा को लेकर अब आर-पार के मूड में हैं। इसलिए सोशल मीडिया एक्स पर अपने अभियान को सफल बनाने के लिए भी तैयारी कर रखी है। खबर ये भी है कि जेएसएससी के इस आंदोलन को कई शिक्षक, शिक्षण संस्थानों से भी समर्थन मिल रहा है।

Share with family and friends: