पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया और सभी विधायक उठ कर बाहर चले गये। विपक्ष के द्वारा सदन का बहिष्कार (Boycott) करने पर अब सत्ता पक्ष विपक्ष पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हो गया है। जिस वक्त विपक्ष के सभी नेता सदन का बहिष्कार (Boycott) कर बाहर जा रहे थे उस वक्त सीएम नीतीश भाषण दे रहे थे।
Highlights
सीएम नीतीश ने भी इस दौरान कहा कि ये लोग कुछ काम तो किया नहीं, अब सुनना भी नहीं चाहते हैं। सिर्फ हंगामा करते हैं और काम की कोई बात तक नहीं करते। आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
नेता प्रतिपक्ष एक आचरण से कोसों दूर हैं तेजस्वी
सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद Boycott के मामले में विपक्ष पर हमला करते हुए बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि विपक्ष की भूमिका एक समान नहीं हो सकती है लेकिन जातिय रंग देने के लिए राजद जातिय चश्मे से देखती है। यह सब लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए है। वही राजद भूल जाती है कि जिस कोर्ट ने डॉ निशित जी को बरी किया राजद नेता विद्यासागर निषाद को भी उसी कोर्ट ने बरी किया लेकिन राजद की यूएसपी रही है कि जाति के अलावा उन्हें न कुछ दिखाई देता है न कुछ सुनाई देता है।
यह भी पढ़ें – ‘अरे, तुम्हारे पिता को भी हमने बनाया’, सदन में CM ने तेजस्वी को धोया तो विपक्ष ने…
तेजस्वी के पास कोई तथ्य नहीं है। नेता प्रतिपक्ष का जो आचरण होना चाहिए उससे वे कोसों दूर हैं, युवा हैं, उन्हें सीखना चाहिए और समझना चाहिए। जब सदन के नेता मुख्यमंत्री बोल रहे थे उस बीच में तेजस्वी जो अपनी बात रखना चाह रहे थे वह सदन की मर्यादा के अनुरूप नहीं है। यह एक गलत संदेश दे रहे हैं।
Opposition boycotted
नीतीश मिश्र ने कहा कि सदन की अपनी एक गरिमा है। लोग एक दूसरे की बात से सहमत हैं या नहीं अलग विषय है लेकिन जब सदन के नेता बोलते हैं तो सब सुनते हैं। नेता प्रतिपक्ष जब भाषण दे रहे थे हम सब ने सुना और मुख्यमंत्री के बोलने के समय उन्हें भी धैर्य रखना चाहिए था और सुनना चाहिए था लेकिन उन्होंने Boycott कर दिया।
जीरो पर आउट होंगे
विपक्ष का सदन Boycott करने के मामले में बिहार सरकार में मंत्री जमा खान ने कहा कि हमारे नेता ने काम तो किया ही है न। 2005 के बाद बिहार में हर क्षेत्र में काम हुआ है और उस बात को सुनने के लिए वे लोग तैयार ही नहीं हैं। हमारी सरकार में किये गए काम के बारे में बताया जा रहा था तो वह लोग सदन से बाहर चले गए।
यह भी पढ़ें – Motihari Police सिर्फ अपराध पर ही नहीं लगाती है लगाम, यह भी करती है…
वहीं तेजस्वी के द्वारा सीएम के बयान में जान नहीं होने के सवाल पर कहा कि उनकी बातों में कोई जान नहीं है। वे जानते हैं कि चुनाव में वे लोग जीरो पर आउट हो जायेंगे। वे लोग आज नया नहीं बल्कि जब भी हमलोग विकास की बात करते हैं तो वे लोग निकल जाते हैं।
खुद डूबे हैं परिवारवाद में और…
Boycott के मामले में विपक्ष पर हमला करते हुए बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह ने कहा कि जिन्हें बात नहीं सुनने का मन है वह तो भागेंगे ही। वे सदन में नीरज बबलू के बारे में बोल रहे थे, परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं वे खुद परिवारवाद में डूबे हुए हैं। बिहार की जनता 2005 के पहले जंगलराज को नहीं भूली है।
यह भी पढ़ें – Darbhanga में फंस गए दारोगा जी, बीच सड़क पर ही हो गई कार्रवाई…
कुछ भविष्य की बात होती तो सुनते
वहीं सत्ता पक्ष पर हमला करते हुए सीपीआईएम विधायक महबूब आलम ने कहा कि तेजस्वी यादव ने भाजपा की पोल खोल दी है। भाजपा ने नीतीश कुमार को कब्ज़ा कर रखा है। नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गये हैं और गलत बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा ने जो लिख कर दिया वे वही बोल रहे थे। वे कह रहे थे कि जब से हम आये हैं, हिंदू मुसलमान का झगड़ा नहीं हुआ है तो हमने जमुई की घटना याद दिलाई।
Opposition boycotted
सीपीआईएम विधायक महबूब आलम ने भाजपा पर बिहार में दंगा भड़काने का आरोप भी लगाया। वहीं सदन का Boycott करने के सवाल पर महबूब आलम ने कहा कि हमलोग उबाऊ भाषण क्यों सुने। कुछ कारगर भाषण होती, कुछ भविष्य की बात होती तब न हमलोग सुनते।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- दो महीने में Teachers की होगी मनपसंद जगहों पर पोस्टिंग, शिक्षा मंत्री ने कर दिया साफ
पटना से महीप राज की रिपोर्ट