सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार ने कार्यक्षमता और सेवा वितरण में सुधार लाने का दिया निर्देश
पटना : सहकारिता विभाग के समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यं की समीक्षा की और अधिकारियों को कई निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि विभागीय कार्यों की गति, पारदर्शिता और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मानव संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिक प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए सभी संबंधित प्राधिकारियों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए।
सहकारिता विभाग में जल्द होगी बहाली, बीपीएससी में प्रक्रियाधीन है
समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई कि सहकारिता विभाग के विभिन्न कुल 1089 पदों की अधियाचना BPSC को भेजी जा चुकी है। इनमें—BPSC को कुल 537 पदों पर बहाली की प्रक्रिया चालू करने को कहा है जिनमें 31 पद सहायक निबंधक, सहयोग समिति, 04 पद — जिला अंकेक्षण पदाधिकारी और 502 पद सहकारिता प्रसार पदाधिकारी (सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से प्रेषित) किया गया है। मंत्री ने कहा इन पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशन एवं नियुक्ति प्रक्रिया वर्तमान में प्रगति पर है।
BSSC करेगा 552 पदों पर भर्ती
वहीं बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा कुल 552 पदों पर बहाली होगी। जिसमें अंकेक्षक के 198 पद, आशुलिपिक के 07 पद, निम्नवर्गीय लिपिक के 257 पद और कार्यालय परिचारी के 90 पद हैं।
मंत्री ने कहा कि इन रिक्तियों की पूर्ति से विभागीय कार्य संस्कृति और मजबूत होगी तथा योजनाओं की मॉनिटरिंग, क्रियान्वयन और जनता तक सेवा पहुंचाने की गति में उल्लेखनीय सुधार आएगा।
69वीं बीपीएससी के चयनित सहायक निबंधकों का बिपार्ड में होगा
बैठक में यह भी बताया गया कि 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 05 सहायक निबंधक, सहयोग समितियाँ को चतुर्थ चरण के अनिवार्य चार सप्ताह के प्रवेशकालीन प्रशिक्षण हेतु बिपार्ड, गया भेजने की प्रक्रिया जारी है।
Highlights

