सर्दी के मौसम में क्या आप भी रात में हीटर चलाकर सोते हैं तो हो जाइए सावधान, जान भी जा सकती है

रांचीः दिसंबर का महीना शुरु हो चुका है। इसके साथ ही अब धीरे-धारे ठंड बढ़ने लगी है। ठंड के मौसम में लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय किये जा रहे हैं। इस मौसम में लोग सबसे ज्यादा हीटर का उपयोग करते हैं। हीटर के ताप से लोग ठंड कम करने की कोशिश करते हैं।

हीटर का उपयोग सोच समझकर करना चाहिए। अगर इसका उपयोग कम किया जा रहा है तो ठीक है पर यदि आप इसका उपयोग अत्यधिक मात्रा में करते हैं तो संभल जाइए। जो लोग रातभर हीटर चालू करके सोते हैं वे भी सावधान हो जाएं।

ये भी पढ़ें- Bokaro Airport News : नए साल में मिलेगी बोकारो को बड़ी सौगात,शुरू होगी एयरपोर्ट से उड़ान

एक्सपर्ट की मानें तो ठंड के मौसम में हीटर को सोच समझकर चलाना चाहिए। खासकर जिनके घरों में वेंटिलेशन सिस्टम अच्छा नहीं है तो उनको और भी ज्यादा सावधान रहना चाहिए। एक्सपर्ट के अनुसार रात में हीटर चलाकर सोने से कमरे में कार्बन मोनो मोनोऑक्साइड गैस बढ़ सकती है।

जिसके कारण कमरे में ऑक्सीजन की मात्रा घट जाती है जो कि हमारे सेहत के लिए ठीक नहीं है। इसके कारण व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इसके साथ ही हीटर का ज्यादा इस्तेमाल आंखो के लिए भी नुकसानदायक होता है। यह आंखों को ड्राई कर देता है जो कि आंखो के लिए ठीक नहीं है। रुम हीटर से किसी को एलर्जी भी हो सकती है।

इसलिए हीटर को थोड़े समय के लिए ही चलाना चाहिए। हीटर को सोते समय बंद कर देना चाहिए जिससे की सेहत अच्छी बनी रहे। अस्थमा तथा सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों को हीटर का उपयोग कम ही करना चाहिए।

Share with family and friends: