श्रावणी मेला के मद्देनजर DRM ने किया सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए कई अहम् निर्देश

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। श्रावणी मेला को लेकर मालदा डिवीज़न के डीआरएम विकास चौबे ने सुल्तानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कांवरियों और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधा की जानकारी ली साथ ही आने वाले कांवरिया और यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

डीआरएम ने सबसे पहले अमृत भारत स्टेशन के तहत निर्माण कार्य को देखा और उसमें तेजी लाने सहित आवश्यक निर्देश दिया। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोच डिस्प्ले बोर्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह तक लग जाने की भी कही। डीआरएम ने स्टेशन परिसर के पूर्वी और पश्चिमी छोड़ पर बैरिकेडिंग या दीवार बनाने का निर्देश दिया ताकि कोई भी कांवरिया रेल ट्रैक पार न कर सके। उन्होंने कहा कि सभी प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी कैमरा और मेटल डिटेक्टर मशीन लगाया जाएगा जिससे सुरक्षा जांच में सुविधा होगी। पूरे स्टेशन की मॉनिटरिंग मालदा डिवीज़न से की जाएगी।

डीआरएम ने प्लेटफॉर्म संख्या एक और दो पर हो रहे निर्माण कार्य को मेला शुरू होने के पूर्व पूर्ण करने का निर्देश देते हुए समतलीकरण करने का भी निदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर सुल्तानगंज स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस व मेला स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा। सुद्ध पेयजल, वॉच टावर से निगरानी, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा समेत अन्य यात्री सुविधाओं को यथाशीघ्र बहाल करने की बात कही।

सुल्तानगंज, भागलपुर से श्वेतांबर कुमार झा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा- बीजेपी और जदयू के नेताओं में अविश्वास की कमी…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

DRM DRM DRM DRM

DRM

Highlights

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img